LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मैगजीनिया गांव के पेड़ में मिले मुस्कान कुमारी के संदेहास्पद मौत का सच गिरिडीह पुलिस के जांच में निकल कर आ रहा सामने

पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट को रखा रिजर्व में, बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा फोेंरेसिंक लैब

पिता ने भी मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर दर्ज कराया था केस

अब तक के जांच में पुलिस के शक के दायरे में छात्रा का दोस्त

गिरिडीहः
मैगजीनिया गांव के पेड़ से छात्रा मुस्कान कुमारी का शव मिलने के बाद सुसाईड की संभावना जताई गई थी। वहीं अब गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस के जांच में मामला मुस्कान कुमारी की संदेहास्पाद मौत का सच निकल कर सामने आ रहा है। लिहाज, जांच जिस प्रकार चल रहा है। उसी अनुसार अब मामला भी निकल कर सामने आ रहा है। अब तक जांच में पुलिस को फिलहाल यही जानकारी मिली है कि छात्रा मुस्कान को मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ित करने में ही मृतिका छात्रा के एक दोस्त का नाम सामने आया। पुलिस के अनुसार छात्रा मुस्कान कुमारी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फिलहाल जांच के लिए रिर्जव में रखा गया है। तो दुसरी तरफ पुलिस अब छात्रा का बिसरा जांच के लिए विधी-विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। वैसे पुलिस बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने की बात कह रही है। तो बिसरा जांच रिपोर्ट को भी आने में काफी वक्त लगने की उम्मीद है। जबकि पुलिस का दावा है कि अगले कुछ दिनांे में पूरा मामला स्पस्ट हो जाएगा। इस बीच छात्रा मुस्कान के पिता दिनेश पांडेय ने मुफ्फसिल थाना में उसके दोस्त के खिलाफ ही मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर केस भी दर्ज कराया था। पिता के दिए आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 315/20 दर्ज कर उस मोबाइल धारक को नामजद अभियुक्त बनाई। जिस नंबर से छात्रा को अंतिम काॅल गया था। मुस्कान कुमारी को इंसाफ दिलाने के लिए ही अब ब्राह्ण महासंघ के अलावे कई समाजिक संस्थाएं आगे आकर डीसी को ज्ञापन सौंपी है। और पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करने की मांग की है। इधर अब तक के जांच के आधार पर ही पुलिस के शक की सूई छात्रा मुस्कान के उसी दोस्त के उपर है। जिसने घटना के दिन अहले सुबह फोन कर कोंचिग आने को कहा था। वैसे पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्र और मृतिका मुस्कान के दोस्त से अब तक पूछताछ भी नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसके दोस्त से पूछताछ किया जाएगा। बतातें चले कि चार दिन पहले ही मैगजीनिया गांव के एक पेड़ में जमुआ के चरघरा निवासी और लंगटा बाबा काॅलेज के लेक्चरर दिनेश पांडेय की किशोरी बेटी मुस्कान कुमारी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। घटना के दि नही स्पस्ट हुआ कि छात्रा शहर के न्यू बरगंडा रोड स्थित अपने चाचा के घर रहकर कोंचिग इन्स्टीच्यूट ट्यूशन पढ़ने जाती थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons