टीडीएच संस्था और जागो फांउडेशन ने तिसरी के जोगियापहारी गांव में किया बैठक
गिरिडीहः
तिसरी के भंडरी पंचायत के जोगियापहरी गांव में सोमवार को जागो फांउडेशन और नीदरलैंड के टीडीएच की और से बैठक का आयोजन किया। बैठक में फांउडेशन के सचिव बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों के बीच शिक्षा का अधिकार, बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाया जाता है। कहा कि तिसरी माइका कारोबार को लेकर प्रसिद्ध है। इन इलाकों में ऐसे कार्यक्रम लगातार चलाने की जरुरत है। इसे टीडीएच द्वारा किए जा रहे कार्यो का मूल्यांकन हो सके। मौके पर परियोजना समवंयक आशीष कुमार पांडेय ने जानकारी दिया कि तीन सालों के दौरान गांव में कंप्यूटर, प्रोजेक्टर का वितरण उन बच्चों के बीच किया गया। जो इन इलाकों में ढिबरा चुनते है। डिजीटल शिक्षा प्रणाली से इन इलाकों के बच्चों को जोड़ने का प्रयास है। यह भी कहा कि कोरोना के बुरे दौर में भी टीडीएच संस्था की और से गरीबों के बीच राशन और हाईजीन कीट उपलब्ध कराया गया। इस बीच बैठक में विनय, प्रकाश, राजनाथ और अंजली समेत कई मौजूद थे।