माले विधायक ने बगोदर को दिया 54 करोड़ का सौगात, 35 किमी की सड़क का बदलेगा सूरत
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर के हेसला-बेको रोड के चाौड़ीकरण के साथ पुनर्निमाण को लेकर माले विधायक विनोद सिंह के प्रयास से सौगात मिला। पथ प्रमंडल द्वारा 54 करोड़ के लागत से 34 किमी सड़क के पुनर्निर्माण योजना का शिलान्यास सोमवार को विधायक विनोद सिंह ने शिलापट्ट पर नारियल फोड़ कर किया। शिलान्यास समारोह में जहां काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। वहीं 54 करोड़ के लागत से हेसला और बेको के बीच हेसला, कुसमरजा, तिरला, औरा, चिचाकी, बंदखारो, कपिलो, कुसमाडीह, चाौधरीबांध, समेत कई पंचायत के हजारों आबादी को जर्जर सड़क पर आवागमन के समस्या का समाधान होगा।
इधर सोमवार को हुए शिलान्यास के बाद स्थानीय लोगों के बीच विधायक ने कहा कि इस सड़क का सूरत बदलने की मुहिम काफी पहले से शुरु कर दिया गया था। लेकिन कोरोना काल में सफलता मिली। विधायक ने कहा कि जल्द ही बगोदर के कई और सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही स्थानीय लोगों को भरोषा दिलाया गया कि पिछले पांच साल में डिग्री काॅलेज के नाम पर जो भ्रम फैलाया गया। वह भी आने वाले सत्र में हर हाल में पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान शिलान्यास समारोह में मुस्ताक असंारी, उप प्रमुख सरिता साव, जिप सदस्य गजेन्द्र महतो, सरिता महतो, माले नेता पवन महतो, मनोज पांडेय, इंटर काॅलेज के सचिव अशोक यादव समेत कई मौजूद थे।