बगोदर में गेंहू लोड ट्रक में लगा आग, पुलिस और लोगों के प्रयास से गेंहू के स्टाॅक को बचाया गया
गिरिडीहः
बगोदर के जीटी रोड में सोमवार को गेंहू लदे ट्रक में आग लग गया। गनीमत रहा कि ट्रक में लोड गेंहू को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन ट्रक का इंजन और केबिन जलकर राख हो गया। घटना दोपहर के करीब का बताया जा रहा है। आग लगाने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। लेकिन ट्रक जिस स्थान पर खड़ा था। वहां कोई हाईटेंशन वाॅयर नहीं था। माना जा रहा है कि इंजन में शार्टसर्किट के कारण ये हादसा हुआ। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी नवीन सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। और ट्रक में लगी पर काबू पाने में जुट गए। इस दौरान थाना प्रभारी स्थानीय लोगों के सहयोग से जीटी रोड के निर्माण कार्य में लगे कंपनी डीबीएल कंस्ट्रक्शन के पानी टैंकर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। यही नही ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में लोड गेंहू को के बोरियों को जहां जलने से बचाया गया। वहीं स्थानीय ग्रामीण काफी प्रयास से ट्रक से बोरियों को उतारना शुरु कर दिए। इसे गेंहू का पूरा स्टाॅक सुरक्षित रह गया। हादसे के बाद ट्रक चालक राजन यादव ने बताया कि गेंहू लोड ट्रक बिहार के बक्सर से धनबाद जा रहा था। इस दौरान चालक राजन जे सोमवार को बगोदर के जीटी रोड के झरी पुल स्थित एक लाईन होटल के समीप पहुंचा। तो होटल में रुक कर खाना खाने लगा। खाने के दौरान ट्रक के इंजन में आग लगा। जो धीरे-धीरे पूर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगिरों की नजर पड़ी। तो लोगों ने बगोदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दिया। और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।