पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, बाइक चालक राजू सिंह की मौत
बगोदर-हजारीबाग रोड स्थित बंबइया मोड़ के पास हुई दुर्घटना
गिरिडीह। जिले के बगोदर हजारीबाग रोड बंबइया मोड़ के पास बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बगोदर दलित टोला निवासी राजू सिंह 28 वर्ष के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जाता है कि उक्त युवक चैथा से बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में बंबइया मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक पेड़ से टकरा गई। घटना से युवक की मौत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मेें लेकर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से परिजनों की रो-रोकर बुरा हाल है।
Please follow and like us: