LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गांवा थाना क्षेत्र के कई गांवो में माफिया बना रहे अवैध शराब, माफियाओं को मिल रहा संरक्षण

पूर्व विधायक ने भी किया कार्रवाई का मांग

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा के कई आधा दर्जन गांवो में शराब तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण चल रहा। जानकारी के अनुसार गांवा थाना क्षेत्र के लोढ़ियाटांड, गारही, साख और हरदिया में शराब तस्कर अवैध तरीके से हर रोज महुआ शराब का निर्माण कर रहे। फिलहाल, तस्वीरें भी इस बात की तस्दीक कर रही है। कि इन गांवो में किस प्रकार शराब बनाया जा रहा है। लेकिन उत्पाद विभाग तो दूर गांवा थाना पुलिस भी इन गांवो में कार्रवाई करने को लेकर गंभीर नहीं है। गांवा के इन गांवो में हो रहे शराब के अवैध बनाएं जाने को लेकर पुलिस का सहयोग मिलने के रुप में भी सामने आ रहा है। जबकि गांवा थाना पुलिस से मामले की जानकारी लेने पर इन गांवो में अवैध शराब बनाएं जाने की बात से ही इंकार रही है। इधर इलाके के पूर्व विधायक राजकुमार यादव का भी मानना है कि कहीं ना कहीं इन गांवो के तस्करों को संरक्षण मिल रहा है। लिहाजा, अवैध रुप से शराब बन रहे है।

ऐसे में उत्पाद विभाग को ऐसे शराब तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई करना जरुरी है। गांवा के लोढ़िया, गारही, सांख और हरदिया में जिन तस्करों द्वारा भट्टी बनाकर अवैध शराब बनाएं जाने की बात सामने आई है। उसमें सोमर साव, सुरेश राय, दुर्गा सोरेन, देवान मंराडी, मोहन मंराडी, अरमदीप गुप्ता समेत कई तस्करों के नाम सामने आएं है। हालांकि इन माफियाओं के साथ कई और लोग इस अवैध धंधे में शामिल है। इधर मामले की जानकारी जब उत्पाद अधीक्षक से लेने का प्रयास किया गया। तो उनका नंबर स्वीच आफ मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons