LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बालू तस्करों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, तो दुसरी तरफ बालू की व्यवस्था करने का गिरिडीह भाजपा ने किया मांग

बुधवार को भी मोतीलेदा घाट में छापेमारी कर बालू लोड छह ट्रैक्टरों को किया गया जब्त

भाजपा ने आठ दिसबंर को प्रदर्शन का प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

गिरिडीहः
बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पिछले काफी दिनों से जारी है। जिले के तीनों एसडीएम और संबधित थानों की पुलिस तस्करों पर कार्रवाई कर रहे है। एक तरफ प्रशासन तस्करों पर अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। तो दुसरी तरफ भाजपा के गिरिडीह कमेटी ने जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेत्तृव में डीसी राहुल सिन्हा से मिल कर लोगों को उनके जरुरत के अनुसार बालू की व्यवस्था करने की मांग किया। डीसी से पार्टी के नेता संजय डंगाईच, राजेश जायसवाल, हरमिंदर सिंह बग्गा, मीरा तिवारी, दीपक स्वर्णकार, प्रकाश दास समेत कई नेता मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। और लोगों को सुविधानुसार बालू की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेताओं का तर्क रहा कि हेंमत सरकार ने अब तक बालू घाटों का नीलाममी नहीं कराया है। नीलामी नहीं होने के कारण ही जिले के नदी घाटों से बालू का उठाव नहीं हो रहा है। वैसे लोग जो मकानों का निर्माण करा रहे है। बालू नहीं मिलने के कारण ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है। और सरकारी स्तर पर भी बालू उपलब्ध नहीं कराएं जा रहे है। प्रशासन के कार्रवाई के कारण बालू के अवैध कारोबारियों की कमाई बढ़ चुका है। ऐसे में प्रशासन ही कोई रास्ता निकाले। सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द ही कोई पहल नहीं हुआ। तो भाजपा आगामी आठ दिसबंर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी।


इधर बुधवार को भी सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेत्तृव में खनन पदाधिकारी सतीश नायक, एसडीपीओ अनिल सिंह, बेंगाबाद सीओ संजय सिंह ने पुलिस जवानों के साथ बेंगाबाद के मोतीलेदा नदी घाट में छापेमारी कर बालू से भरे छह ट्रेक्टरों को जब्त किया। छापेमारी के दौरान चार ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहे। जबकि दो चालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। एसडीएम के नेत्तृव में मोतीलेदा नदी घाट में छापेमारी की कार्रवाई अहले सुबह किया गया। इस दौरान नदी घाट में छह वाहनों में बालू लोड कर नदी से निकलने की तैयारी थी। लेकिन वक्त पर कार्रवाई कर अधिकारियों ने एक साथ छह ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले गई। जहां जब्त ट्रैक्टरों के नंबर के आधार पर मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया की जा रही थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons