गिरिडीह में बंगाल के बिक रहे फर्जी सीम कार्ड के कारण जिले में बढ़ा साइबर अपराध
एसपी और डीएसपी ने टेलीकाॅम कंपनियों के नोडल पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
एयरटेल के फर्जी नंबरो के दस्तावेज का पुलिस नहीं कर पा रही भैरिफिकेशन
गिरिडीहः
साइबर अपराध को रोकने को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाईन में टेलीकाॅम कंपनियों के प्रतिनिधियों और नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक हुआ। एसपी अमित रेणु के अध्यक्षता में हुए बैठक में जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया कंपनी के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं बैठक में डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और साइबर इस्पेंक्टर सहदेव प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। करीब डेढ़ घंटे तक चले बैठक के दौरान एसपी अमित रेणु और डीएसपी संदीप सुमन ने इन कंपनियों के प्रतिनिधी जानकारी लिया कि आखिर गुमराह करने वाले संदेश भेजने वाली कंपनियों के पास से आम नागरिकों के मोबाइल नंबर किस प्रकार पहुंच रहे है। जिनके झांसे में आ कर लोग पैसे गंवा रहे है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के इन सवालों के जवाब किसी टेलीकाॅम कंपनी के नोडल पदाधिकारी के पास तो नहीं थे। लेकिन एसपी ने इन कंपनियों के नोडल पदाधिकारी को सुझाव दिया कि हर हाल में टेलीकाॅम कंपनी जानकारी लेकर रोक लगाने का प्रयास करे। बैठक में कंपनी के नोडल पदाधिकारियों को यह भी जानकारी दिया गया कि जिले के दुकानदारों को पश्चिम बंगाल से फर्जी सीम कार्ड ग्राहकों को बेंचने के लिए उपलब्ध कराएं जा रहे है। बंगाल के फर्जी सीम कार्ड से ही गिरिडीह में साइबर अपराध करने वालों का नेटवर्क मजबूत हुआ है।
इस दौरान साइबर डीएसपी ने साइबर थाना कांड संख्या 04/20 का जिक्र करते हुए कहा कि इस केस में सीम कार्ड स्वैपिंग धोखाधड़ी कर तीन भुक्तभोगियों से पांच लाख का ठगी किया गया। इसमें अनुसंधान के क्रम में सीम कार्ड विक्रेताओं से भी पूछताछ किया गया। जिसमें बंगाल के सीम कार्ड लेने के लिए साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी किया। लेकिन अपराध के बाद इन फर्जी सीम कार्ड के दस्तावेजों खंगाला गया। लेकिन सीम कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की पहचान नहीं हो पाई। बैठक में कंपनी के नोडल पदाधिकारियों से यह भी बताया गया कि विक्रेताओं से पूछताछ में यह भी बात समने आई कि एयरटेल के सीम कार्ड का इस्तेमाल किया गया। लेकिन एयरटेल के साॅफ्टवेयर में गड़बड़ी होने के कारण सीम कार्ड का इस्ेमाल कर अपराध करने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई। लिहाजा, एसपी और डीएसपी ने बैठक में मौजूद एयरटेल कंपनी के नोडल पदाधिकारी को नोटिस जारी कर शोकाॅज कर जवाब मांगा गया।