LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सावन के चौथी सोमवारी पर शिववालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

  • दुखहरणनाथ और झारखंडी धाम में सैंकड़ों भक्तों ने किया जलाभिषेक

गिरिडीह। पवित्र सावन माह के चौथे सोमवारी के मौके पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार की अहले सुबह से ही भक्त शिवालय पहुंचकर भगवान शिव की आराधना में जुट गए थे। इस दौरान भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस क्रम में जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर उत्तर वाहिनी उसरी नदी के तट पर स्थित दुख हरण नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भक्त बोल बम के जयकारे के साथ बाबा दुख हरण नाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर में सवेश्वर पांडेय, आलोक केशरी, नंदी सिंह सहित अन्य शिव भक्त मंदिर में भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था में जुटे हुए थे।

वहीं दूसरी ओर जिले के राजधनवार प्रखंड स्थित झारखंडीधाम में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सावन की चौथी सोमवारी होने के कारण करीब दस हजार से अधिक भक्तों ने झारखंड धाम पहुंच कर जलाभिषेक किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons