LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सरिया में अपराधियों ने दिन दहाड़े सीएससी संचालक को मारी गोली, लूटे 2 लाख 89 हजार

  • सीएससी संचालक से मिलने पहुंचे विधायक विनोद सिंह, अपराधियो को दबोचने में जुटे एसडीपीओ

गिरिडीह। सरिया थाना क्षेत्र के खेडुआ नदी के समीप सोमवार को दो बाइक सवार अपराधियांे ने एक सीएससी संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देते हुए दो लाख 89 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव सरिया के केशवरी में रहकर सीएससी चलाते है। सोमवार को वे अपने केंद्र से 2 लाख 89 हजार रुपए लेकर बाइक से सरिया बैंक जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान जब वे खेडूआ नदी के समीप पहुंचे, तो एक बाइक में दो नकाबपोश अपराधी पिस्तौल सटाकार उसके पास में रखे 2 लाख 89 हजार से भरे बैग लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर एक अपराधी ने सीएससी संचालक पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे के आरपार हो गई। जबकि पैसे से भरा बैग लूटने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए।

घटना के दौरान उक्त मार्ग से पूजा कर लौट रहे महेंद्र मंडल ने सड़क पर खून से लथपथ सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को सरिया में संचालित देवकी हॉस्पिटल ले गए। जहां घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह, एसडीपीओ धनंजय राम, आजसू नेता अनूप पांडे पहुंचे सहित कई लोग पहुंचे और विश्वनाथ यादव से घटना के बाबत पूरी जानकारी ली।

इस क्रम में चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ यादव को रांची रेफर कर दिया गया। वहीं एसडीपीओ धनंजय राम और सरिया पुलिस अपराधियों को दबोचने में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons