प्राथमिक विद्यालय अमतरो के भवन निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
- विद्यालय के जगह गांवा सतगांवा मुख्य सड़क को बाधित कर संचालित हुई कक्षा
- पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने विभागीय अधिकारी को पूर्व में ही दी थी चेतावनी
गिरिडीह। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय आमतरो के भवन की मांग पूरी नहीं होने के कारण गुरुवार को गांवा सतगावां मुख्य मार्ग पर विद्यालय का संचालन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं, ग्रामीणों एवं माले कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय आमतरो के भवन की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को बीआरसी पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में कहा गया था कि प्रावि अमतरो का भवन एक वर्ष पूर्व ध्वस्त हो चुका है। भवन के ध्वस्त होने से अध्यनरत छात्र-छात्राएं लगभग एक किमी की दूरी पर स्थित दूसरे विद्यालय में जाकर शिक्षा प्राप्त करने को विवश हैं। विद्यालय में अधिकांश दलित बच्चे अध्यनरत है, लेकिन विभाग भवन निर्माण के दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। अगर भवन निर्माण की स्वीकृति 31 जुलाई तक नहीं की गई तो 1 अगस्त को गावां-नवादा पथ पर छात्रों के साथ विद्यालय का संचालन किया जाएगा।
इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि अपना स्कूल भवन रहते हुए भी उन्हें दो किलोमीटर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। अमतरो प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। पिछले दो साल से सारे छात्र इसी भवन में पढ़ाई कर रहे है और कई बार पूर्व में शिक्षा विभाग के अधिकारी को बोला गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन ही उन्हें सड़क पर पढ़ाई के लिए बैठना पड़ा।
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद गांवा बीडीओ समेत कई अधिकारी भी गांवा सतगावां रोड पहुंचे और मामले से अवगत हुए। मौके पर बीडीओ को बताया गया कि दो साल पहले शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया था कि इस जर्जर भवन को देखते हुए इसे तुरंत गांवा के सांढ़ा भवन में इसका संचालन किया जाए। इस दौरान विद्यालय भवन निर्माण को लेकर कोई पहल नही की गई। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।