समाहरणालय के समक्ष जेबीकेएसएस ने दिया धरना
- चौकीदार बहाली प्रक्रिया शुरू करने की उपायुक्त से की मांग
गिरिडीह। चौकीदार बहाली प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नही किए जाने के विरोध में मंगलवार को जिला छात्र संघ तथा झारखण्ड़ी भाषा खतियान संघर्ष समिति जेबीकेएसएस ने संयुक्त रूप से उपायुक्त कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें जेबीकेएसएस के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी, केन्द्रीय महामंत्री अबरार हुसैन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
धरना को संबोधित करते हुए जेबीकेएसएस के केन्द्रीय सचिव नाग्रेद्र चन्द्रवंशी ने कहा कि झारखंड के अन्य जिलों की तरह गिरिडीह जिला में चौकीदार बहाली प्रक्रिया को अब तक आगे नही बढ़ाया गया है, जिसके कारण आवेदित प्रतिभागी काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द झारखंड के अन्य जिलों की तरह गिरिडीह में भी चौकीदार बहाली प्रक्रिया को शुरू किया जाये अन्यथा जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं केन्द्रीय महामंत्री अबरार हुसैन ने कहा कि विद्यार्थीयों तथा युवाओं के साथ शोषण और अत्याचार करना बंद किया जाये। कहा कि जल्द से जल्द गिरिडीह में चौकीदार बहाली के लिए रिजेक्सन लिस्ट व परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करें।
धरना के दौरान सचिव सुभाष कुमार ने कहा कि झारखंड में झारखण्ड वासियों का ही शोषण किया जाता रहा है। कहा कि उपायुक्त महोदय से उम्मीद करते हैं कि कार्यपालिका के निर्देश को गंभीरता पूर्वक देखे और हमारी दुःख दर्द समझे तथा हमारी समस्या का निराकरण निकाले। धरना में नगर अध्यक्ष सलमान अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष यादव (नगर), जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला महामंत्री दीपक कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, दीपक कुमार, दिग्जय सिंह, मनीष कुमार, सुरेंद्र कुमार, अर्जुन पंडित, नितेश कुमार राय, धनेश्वर कुमार के अलावे जिला कार्यकरणी सदस्य नितेश कुमार राय, सुरेश कुमार यादव के अलावे आवेदित छात्र नितेश कुमार राय, सुरज कुमार मंडल, गौतम कुमार, विजय मंडल, रंजन कुमार, बिरु कुमार, सचिन कुमार, धनेश्वर कुमार, मदन यादव, सुजीत गादय, विवेक कुमार राय, रोहित कुमार राय सहित कई युवा शामिल थे।