एनएसपीएम का कुंख्यात अपराधी सचिन मंडल को गिरफ्तार करने में बगोदर पुलिस को मिली सफलता
- एनएसपीएम संगठन के सरगना उमेश गिरि का खास रहा है सचिन मंडल, सरिया के अमनारी गांव से हुई गिरफ्तारी
गिरिडीह। नक्सलियों के तर्ज पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले प्रतिबंधित संगठन एनएसपीएम संगठन के अपराधी को दबोचने में बगोदर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी सचिन मंडल शुरु से एनएसपीएम संगठन के सरगना उमेश गिरि का खास रहा है। एसडीपीओ धनजंय राम के नेत्तृव में बगोदर-सरिया पुलिस ने सचिन मंडल को गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम को सरिया थाना इलाके के अमनारी गांव से दबोचा। बगोदर में यही एनएसपीएम संगठन बेहद कंुख्यात माना जाता है। संगठन द्वारा छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े ठेकेदारों से लेवी वसूली करने का काम बगोदर का उमेश गिरि अपने गिरोह के सचिन मंडल जैसे अपराधियों से कराता था।
पुलिस के हत्थे चढ़े सचिन मंडल से दोनों थानों की पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरोह के सरगना उमेश गिरि के इशारे पर सचिन मंडल ने एक बड़े ठेकेदार पर लेवी नहीं मिलने पर फायरिंग किया था। वहीं सरिया ओर बगोदर में लूट और डकैती व अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज है। तो अवैध हथियार रखने को लेकर विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व एसडीपीओ के नेत्तृव में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने एनएसपीएम गिरोह के एक ओर अपराधी को दबोचा था। वहीं चंद दिनों में यह दुसरी बड़ी सफलता पुलिस की हाथ लगी है।