LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जमुआ में स्कूल वैन और पिकअप में हुई टक्कर

  • करीब एक दर्जन बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल, कई बच्चों को किया गया रेफर

गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ पेटहंडी पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर को इंप्रियल स्कूल के बच्चों से भरी भैन और एक पिकअप में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कई बच्चों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है। दोनों वाहनों में टक्कर की घटना के बाद मौके पर अफरा तफ़री का माहौल बन गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में जुटते हुए बच्चो को वाहन से निकालकर जमुआ स्थित रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में दोनों वाहने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाबत बताया जाता है की स्कूल की छुट्टी होने के बच्चांे को लेकर जब भैन निकली तो जमुआ पेटहंडी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही मछली लदा पिकअप से टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों गाडियां बेहद तेज गति में थी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर होने के बाद स्कूल भैन जहां पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया वही मछली लदा पिकअप भी पलटी मार दिया। बताया जाता है कि स्कूल वैन में क्षमता से अधिक बच्चो को बिठाया गया था। इधर घटना की सूचना मिलते ही जमुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल मे ंजूट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons