अवैध शराब में उपयोग के लिए लेकर जा रहे बड़े पैमाने पर स्प्रीट जप्त, दो गिरफ्तार
- गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने जीटी रोड में की कार्रवाई
गिरिडीह। जानलेवा व नकली शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। हालांकि उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। बावजूद इसके जहरीला शराब बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीटी रोड में छापेमारी कर 40 लीटर क्षमता वाले 75 गैलन स्प्रीट जब्त किया है। बड़े पैमाने पर जप्त स्प्रीट को बरही से गिरिडीह-धनबाद और बोकारो में नकली शराब के धंधेबाजों के अड्डे पर आपूर्ति किया जाना था, लेकिन वक्त पर उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग के जवानों द्वारा जीटी रोड में की गई कार्रवाई के बाद स्प्रीट से भरे गैलन लोड दो वाहनों को जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान वाहन पर सवार धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। जबकि दोनों वाहन के चालक बबलू यादव व अविनाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी दल का नेतृत्व मनीष कुमार व कुमार महेंद्र देवगम कर रहे थे। जबकि टीम में हवलदार रामवचन प्रसाद, भगवान राय, जवान अजय सिंह, सुरेंद्र यादव, उमेश पांडेय, श्याम किशोर यादव आदि शामिल थे।