टीएमटी छड़ निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 25 लाख रुपए मूल्य का पीग आयरन लोड ट्रक को बगोदर पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने 25 लाख रुपए मूल्य का रॉ मैटेरियल पीग आईरन लोड ट्रक को जब्त किया। ट्रक में करीब 40 टन पीग आईरन लोड है। शुक्रवार दोपहर को एसडीपीओ धनजंय राम को मिले गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने बगोदर-सरिया रोड में वाहन जांच अभियान के क्रम में पीग आईरन लोड ट्रक को जब्त किया। और मामले की जानकारी जीएसटी के गिरिडीह टीम को दिया है। वहीं अब जीएसटी टीम की जांच में जुट हुई है। जानकारी के अनुसार पीग आयरन लोड ट्रक पश्चिम बंगाल के आसनसोल के किसी द्वीप ट्रेडर्स से लोड हो कर पटना के किसी आर. के टेªडर्स के सप्लायर के प्रतिष्ठान मंे पहुंचाया जा रहा था। इसी क्रम मंे शुक्रवार को उसे बगोदर पुलिस ने जब्त किया। जानकारी के अनुसार पीग आयरन लोड ट्रक में ई-वे बिल मौजूद नहीं था। हालांकि जांच के क्रम में कुछ और दस्तावेज मिले है जो फर्जी दस्तावेज होने के संकेत दे रहे है। लिहाजा, इसी आधार पर अब जीएसटी की टीम जांच में जुटी हुई है। बताते चले कि टीएमटी सरिया छड़ के निर्माण में पीग आयरन का इस्तेमाल होता है।