गिरिडीह के बाल संरक्षण समिति ने शहर के मुस्लिम होटलों से कराया बाल श्रमिकों को मुक्त
चुनाव खत्म होते ही बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर बाल संरक्षण समिति उनके पुर्नवास की व्यवस्था में जुट गई है। इसी क्रम में नीति आयोग की अंजली सिकदर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंत महतो, बाल संरक्षण इकाई के कामेशवर कुमार, वनवासी विकास आश्रम और बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई दुकानों में धावा बोला। इस दौरान शहर के बस पड़ाव स्थित कई मुस्लिम होटलों में छापेमारी किया गया। और इन होटलों में झूठे प्लेट, गर्म भट्ठियों के पास काम करने वाले बाल श्रमिकों मुक्त कराया गया। मुस्तकीम होटल, होटल ताज समेत करीब आधा दर्जन होटलों में टीम ने छापेमारी किया। जहां एक दो नहीं, बल्कि, दर्जन भर से अधिक बाल श्रमिक होटलों में काम कर रहे है। और इन्हें मुक्त कराया गया। वहीं अब डीसी के निर्देश पर मुक्त कराएं गए बच्चों के पुर्नवास की व्यवस्था भी किया जा रहा है।