LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहराँची

गिरिडीह वन विभाग की कार्रवाई, भूमाफिया से चार एकड़ के प्लॉट को कराया मुक्त, तो अवैध आरा मिल को तोड़ा

गिरिडीहः
वन विभाग के गिरिडीह और पारसनाथ प्रक्षेत्र की टीम ने बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई किया। पहली कार्रवाई सदर प्रखंड के पिडांटांड में किया। जहां वन विभाग के चार एकड़ जमीन को भूमाफिया चारदीवारी बनाकर घेरने की तैयारी में थे। और बड़ी तेजी के साथ पिडांटांड में वनभूमि में दीवार खड़ा कर रहे थे। इसी दौरान सदर रेंजर एस. के रवि को गुप्त सूचना मिलने के बाद रेंजर के अगुवाई में वनपाल सुरुचि कुमारी, एंथोनी हेम्ब्रम, अन्नु सोरेन, दीपक कुमार, सुरज चाौधरी के साथ पारसनाथ प्रक्षेत्र के वनकर्मियों ने जेसीबी के साथ धावा बोला। और रेंजर के निर्देश पर चार एकड़ में खड़ा किए जा रहे दीवार को गिराना शुरु किया। पल भर में ही पूरे दीवार को जमींदोज कर दिया गया। और करीब चार एकड़ के वनभूमि प्लॉट को भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया।

हालांकि कार्रवाई के दौरान भूमाफिया का नाम भी सामने आया। जिसके खिलाफ कार्रवाई में वन विभाग की टीम जुटी हुई है। इधर गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर के नेत्तृव में सदर प्रखंड के भलूआ गांव में गांव के अर्जुन विश्वकर्मा द्वारा अवैध आरा मिल के संचालन की जानकारी मिलने के बाद जेसीबी से अवैध आरा फैक्ट्री को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान अर्जुन विश्वकर्मा द्वारा जंगल से जितने बेकीमती लकड़ियों को काटा गया था। उसे जब्त कर वन विभाग की टीम साथ ले गई। जबकि अर्जुन विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की प्रकिया में वन विभाग जुटा हुआ था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons