प्रचार प्रसार के अंतिम दिन गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी के समर्थन में हुआ रोड शो, झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में गठबंधन दलों ने क्षेत्र भ्रमण कर मांगा वोट
निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के समर्थकों ने भी झोंकी ताकत
गिरिडीह। छठे चरण के तहत होने वाले गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन गुरुवार को चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने चुनावी प्रचार पर में पूरी ताकत झांक दी। इस दौरान एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार चन्द्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में रोड शो निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में भाजपा, आजसू व रालोजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए और शहर भ्रमण करते हुए सीपी चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की।
रोड शो मुफ्फसिल क्षेत्र के बदडीहा से शुरू हुई और गिरिडीह स्टेडियम होते हुए कोलडीहा, बड़ा चौक, गांधी चौक, काली बाड़ी, टावर चौक होते हुए पचंबा पहुंचकर समाप्त हुई। रोड शो में आजसू प्रमुख सुदेश महतो, कोडरमा विधायक नीरा यादव, भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, दिनेश यादव, चुन्नूकांत, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगायच, रालोजपा के राजकुमार राज, आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के समर्थन में प्रचार के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन के घटक दल झामुमो, कांग्रेस, माले, आम आदमी पार्टी व राजद के नेताओं ने अलग अलग क्षेत्र भ्रमण कर जनता से बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट करने की अपील की। इस क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनंजय गोस्वामी, गोपीन मुर्मू, मोहम्मद इसाक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पीरटांड़ प्रखंड में आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी के गारंटी कार्ड का वितरण किया और लोगों से इंडी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।
वहीं दूसरी ओर माले नेता राजेश सिन्हा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में एक्टू के लीडर शंकर पाण्डेय, कांग्रेस नेता नेसाब अहमद, आप युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, मुर्शीद मिर्जा, मो कबीर, छोटू सिंह, संतोष कुमार यादव, नेता नीरज सिन्हा, झामुमो के सुशांत कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से शास्त्रीनगर, भंडारीडीह, कृष्णानगर, अलकापुरी, मोहनपुर सहित कई मुहल्लों में पैदल यात्रा कर लोगों को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में मतदान की अपील की।
गिरिडीह लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो के समर्थकों के द्वारा शहर से लेकर गांव स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए मतदाताओं से जयराम महतो के पक्ष में मतदान की अपील की गई। इस क्रम में जेबीकेएसएस के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने शहरी क्षेत्र में जनसंर्पक अभियान चलाया। वहीं कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी मनोज यादव व झारखंड पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राज कुमार कुशवाहा ने उत्तराखंड के मंझलाडीह, बड़की बेरगी, तिरंगा चौक सेवा टांड़ में जन संपर्क अभियान चलाया और लोगों से जयराम महतो को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान झारखंड पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी राज कुमार कुशवाहा ने जयरोम महतो को समर्थन देते हुए कहा कि देश और राज्य की तस्वीर और तकदीर पार्टी और नेता बदलने से नहीं विचार और सोच बदलने से बदलेगी। 24 साल के झारखंड का बागडोर नवयुवकों के हाथ में सौंपने का समय आ गया है।