कबरीबाद माइंस के आउटसोर्सिंग पेच में ओबी डंप के दरमियान हुआ हादसा, एक की मौत
- डोजर चालक व सहायक ने डोजर से कूद बचाई जान, इलाज के दौरान सहायक रितेश मंडल की हुई मौत
गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र के कबरीबाद मांइस में संचालित आउटसोर्सिंग पेच में हुए हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाबत बताया जाता है की सीसीएल के कबरीबाद माइंस में ओबी डंप के दरमियान एक डोजर ऊंचाई से नीचे की तरफ ढल गया। ढलान के कारण डोजर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि डोजर से कूदने के क्रम में ऑपरेटर शंकर यादव व सहायक रितेश मंडल घायल हो गया। दोनों को सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज होने के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सहायक रितेश मंडल की मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह मौके पर पहुंचे और आउटसोर्सिंग कम्पनी अम्बालाल पटेल के पदाधिकारी से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।