गिरिडीह के जमुआ में पांच आरोपियों ने किया युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके में शनिवार को युवती के साथ हुए छेड़खानी मामले में आरोपियों ने युवती और उसके परिजनों पर वारकर जख्मी कर दिया। तीनों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पीड़िता ने जमुआ थाना में आवेदन देकर रिंकू हाजरा, पप्पू हाजरा, बलदेव हाजरा, राजेश कुमार गुलशन और नारायण हाजरा पर आरोप है। पीड़िता ने थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने पांचो पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब आठ बजे वो अपने नए घर से पुराना घर भोजन करने जा रही थी। इसी दौरान रिंकू हाजरा और पप्पू हाजरा ने पीड़िता के साथ गलत हरकत करने लगा। और दुपट्टा खींचकर मुंह दबाया। इस दौरान जब पीड़िता चिल्लाई, तो तीन और आरोपी आएं, और पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे। इधर बेटी की आवाज सुनकर पिता और मां आई, तो पांचो आरोपियों ने उसके माता-पिता के साथ भी मारपीट किया। और जख्मी कर दिया। आवेदन मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जबकि सारे आरोपी फरार बताएं जा रहे है।