LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

ईडी की कार्रवाई पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, आलमगीर आलम को बर्खास्त करें सरकार

बोकारो। आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां ईडी के द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तत्काल आलमगीर आलम को सरकार से बर्खास्त कर देना चाहिए। यह भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री के यहां अगर छापेमारी की जाए तो बड़ा धन कुबेर का पता चलेगा। श्री मरांडी ने उक्त बातें सोमवार को बाबूलाल मरांडी सांसद सीपी चौधरी के नामांकन में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का रूपया पकड़ा जाता है फिर भी कांग्रेस व झामुमो वाले बोलते है कि ईडी पर परेशान करने का आरोप लगाते है। कहा कि अगर सभी मंत्रियों व नेताओं के घरों में छापेमारी की जायेगी तो झारखंड का पूरा कुबेर उनके घरों से बाहर निकलेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons