गांडेय उपचुनाव में कल्पना की जीत को लेकर गिरिडीह झामुमो की बैठक
गिरिडीहः
गांडेय उपचुनाव को लेकर बुधवार को गिरिडीह के झामुमो कार्यालय में बैठक हुआ। इस दौरान बैठक मंे राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा, दिलीप रजक भी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा। और भरोषा दिलाया कि हर हाल में गांडेय उपचुनाव को लेकर एक-एक कार्यकर्ता सक्रिय रहेगें। और इंडि गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोेरेन जीत तय कराएगें।
हालांकि बैठक में कुछ वक्ताओं ने नाराजगी भी जाहिर किया कि झामुमो महिला मोर्चा की गतिविधी बेहद धीमी है। कुछ महिलाआंे को छोड़कर झामुमो की अधिकांश महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी है। वक्ताओं ने कहा कि उपचुनाव सिर्फ कल्पना सोरेन की जीत तक सीमित नहीं है। बल्कि, मोदी सरकार के सच को सामने लाने का लड़ाई है। इधर बैठक में झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।