LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शौर्य व पराक्रम का महापर्व रामनवमी को लेकर श्रीराम भक्तों में उत्साह

  • भगवा ध्वज से पटा शहर, सजे हनुमार मंदिर
  • बड़ा चौक में विहिप, मायंुम सहित कई संगठनों ने बनाया भव्य व आकर्षक मंच
  • टावर चौक पर महावीर सेवा समिति झांकी के लिए बनाया मंच

गिरिडीह। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव, शौर्य व पराक्रम का महापर्व रामनवमी को लेकर एक ओर जहां गिरिडीह जिला प्रशासन मुस्तैद है। वहीं दूसरी तरफ श्रीराम भक्तों में एक अलग सा उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को महारामनवमी होने के कारण पूरा शहर भगवामय हो गया है। वहीं हनुमान मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही पूजा की भव्य तैयारी की गई है। पूरा शहर भगवा ध्वज से पट गया है। खासकर शहर के बड़ा चौक, टावर चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, पचंबा सहित अन्य इलाके बड़े बड़े भगवा ध्वज से पाट दिया गया है। दस दौरान कई स्थानों पर विभिन्न समितियों के द्वारा भगवान श्रीराम और श्रीराम भक्त हनुमान के बैनर और फ्लैक्स भी लगाए गए है।

विदित हो कि रामनवमी के मौके पर निकलने वाले आखाड़े के दौरान सभी अखाड़ा समिति अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए शहर के बड़ा चौक पहुंचते है। जहां जिला प्रशासन के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मंच से अखाड़ा समितियों को सम्मानित किया जाता है। वहीं मारवाड़ी युवा मंच, माहुरी नवयुवक समिति, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित कई संगठनों के द्वारा मंच बनाकर शीतलपेय व चिकित्सीय व्यवस्था की गई है। जबकि शहर के टावर चौक में महावीर सेवा समिति के द्वारा स्टॉल लगाकर झांकी प्रदर्शन के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा कमिटी को सम्मानित किया जाता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons