मतदाताओं को अपने झांसे में नहीं ले सकती विपक्षी पर्टियां: रवीन्द्र पांडेय
बिहार चुनाव में जनता ने जताया भाजपा पर भरोसा
गिरिडीह। बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह लोगों ने भाजपानीत गठबंधन पर पूर्ण विश्वास जताकर सत्ता की चाबी पुनः एक बार एनडीए सरकार को सौंपी है, उससे एक बार फीर साफ हो गया है कि विपक्षी पार्टियां चाहे कोई भी पैंतरा आजमा ले परंतु अब मतदाताओं को अपने झांसे में नहीं ले सकता है। यह कहना है पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय का। पूर्व सांसद बुधवार को इसरी निवासी सह भाजपा नेता प्रदीप जैन के आवास पर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व सशक्त नेतृत्व के कारण बीते छह वर्षों में देश का मान जिस तरह विश्व में बढ़ाया है। उससे तथाकथित महागठबंधन के नेताओं में घबराहट हो रही है। कहा कि आज जहां आतंकी पोषक देश पाकिस्तान तथा विस्तारवादी सोच के आदी हो चुके चीन को भारत से करारा जवाब मिल रहा है, तो दूसरी ओर देश के अंदर अपना फन फैला रहे राष्ट्र विरोधी ताकतों पर भी प्रहार हो रहा है।
सनातन धर्म व संस्कृति को दबाने का प्रयास करने वालों का हश्र हुआ बुरा
कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सनातन धर्मावलंबियों के महापर्व छठ पर पाबंदियां लगाने का प्रयास किया था। लेकिन जनभावनाओं के आक्रोश एवं भाजपा व विभिन्न संगठनों के विरोध के बाद सरकार को झुकना पड़ा। पर सूबे के सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है। कहा कि जब कभी किसी ने सनातन धर्म व संस्कृति को दबाने का प्रयास किया है उसका हश्र बुरा हुआ है। पूर्व सांसद ने आमजनों से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाने की अपील की। मौके पर भाजपा नेता अशोक उर्फ बबलू ओझा, कामाख्या गिरि, प्रदीप जैन, विद्याधर पाठक, अजय पांडेय, सुरेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे।