LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के श्याम मंदिर और शांति भवन आश्रम में जारी श्रीमदभागवत कथा जारी, भक्तों की उमड़ रही भीड़

गिरिडीहः
शहर के श्याम मंदिर में गिरिडीह सत्संग समिति और मकतपुर रोड स्थित शांति भवन आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा पिछले कई दिनों से जारी है। श्याम मंदिर में गुरु नंदन जी महाराज और शांति भवन आश्रम में कथा के चाौैथे दिन रविवार को भक्तों के बीच श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि हर इंसान के समस्त पापों को काटने वाला माना जाता है। इसका उल्लेख पुराणों में भी वर्णन है। गुरु नंदन जी महाराज ने कहा कि जिस स्थान पर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होता है तो वह स्थाान भी बेहद महत्पूर्ण बन जाता है। क्योंकि भगवान कृष्ण और भक्तों के सीधे साक्षात्कार का माध्यम है श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करना।

इस दौरान दोनों स्थानों पर कथा का श्रवण देर शाम तक जारी रहा। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। श्याम मंदिर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने में मनीष बरनवाल, रंजीत बरनवाल, अशोक केडिया और पंचानन बरनवाल और पवन चूड़ीवाला की खास भूमिका रहा। वहीं शांति भवन आश्रम में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने में चैतन्य बहन, रीता बहन समेत अन्य साध्वी की खास भूमिका रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons