LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

होली मिलन समारोह में समाज के लोग हुए शामिल, एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई

  • होली के गीतो पर झुमी महिलाएं व युवतियां
  • सामाजिक सौहार्द और आपसी प्रेम का संदेश देता है होली का त्योहार: लखन बरनवाल

गिरिडीह। होली के पावन मौके पर बरनवाल सेवा समिति के द्वारा गुरुवार को बरनवाल सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए और समारोह का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत बुजुर्ग दंपति यशवंत लाल बरनवाल व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने महाराजा अहिबरन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व गुलाल अर्पित कर किया। मौके पर समिति की ओर से अध्यक्ष सुबोध कुमार बरनवाल एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल ने बुजुर्ग दंपति एवं गिरिडीह के जाने-माने चिकित्सक डॉ रामरतन बरनवाल एवं डॉ राजेश चंद्रा को अंग वस्त्र व पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर काफी संख्या में समाज की महिलाएं व युवतियां समारोह में शामिल हुई और होली की गीतों पर जमकर झुमी। इस दौरान छोटों ने जहां बड़ों के पैर में गुलाल लगाकर आर्शीवाद लिया। वहीं बड़ों ने भी छोटो के गालों पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने कहा कि होली सामाजिक सौहार्द और आपसी प्रेम का संदेश के साथ-साथ रंगों की तरह ही समरस होने का संदेश देता है। वहीं समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने कहा कि होली सिर्फ त्योहार ही नहीं है बल्कि पाप पर पुण्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतिक है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक इंद्रजीत लाल, प्रदीप बरनवाल, विनय कुमार, राकेश रंजन, बिरेंद्र लाल, शंभु लाल, ललिता बरनवाल, आयुष राज, अमितेश गौरव, शंकर बरनवाल, दीपक बरनवाल, संदीप कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons