इंडी गठबंधन की संभावित प्रत्याशी कल्पना सोरेन का दो दिवसीय दौरा गांडेय में संपन्न
गिरिडीहः
दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन गुरुवार को गांडेय की संभावित इंडी गठबंधन प्रत्याशी कल्पना सोरेन का कार्यक्रम गिरिडीह के बेंगाबाद के घुमाडीह में कई कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य डा. सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो के महासचिव महालाल सोरेन समेत कई झामुमो नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। घुमाडीह में इस दौरान मिलन समारोह भी हुआ। जहां कल्पना सोरेन लोगों से मिली, और गांडेय उपचुनाव में लोगों से समर्थन का भी अपील की।
कहा कि वो गांडेय की बेटी के रुप में चुनाव लड़ने जा रही है। कल्पना सोरेन ने कहा कि आने वाले उपचुनाव से लेकर लोस चुनाव में जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिलना उनके पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। घुमाडीह भ्रमण के बाद कल्पना सोरेन का दो दिवसीय दौरा गुरुवार को पूरा हुआ।
Please follow and like us: