गिरिडीह के तिसरी में युवक की बाईक के नीचे दबने से हुआ मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी मथाना इलाके के लोकाय पुल के समीप 30 वर्षीय बाईक सवार तालो टुडु की मौत हो गई। मृतक तिसरी के पंचरुखी का रहने वाला था। लेकिन मृृतक की मौत दर्दनाक तरीके से उसी बाईक के नीचे दबने से होना माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। इस बीच मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, और तालो टुडु का शव देखकर बिलख-बिलख कर रोना शुरु कर दिया। हालात को देखते हुए पुलिस ने काफी मुश्किल से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पाई। जानकारी के अनुसार मृतक बाईक से पैसा लाने अपने घर से घाघरा गांव जा रहा था। इसी क्रम में तालो टुडु के मौत की बात कही जा रही है। लेकिन घटनास्थल में हादसे पर नजर स्थानीय लोगों की देर से पड़ने के कारण ही तालो के मौत की चर्चा है क्योंकि बाईक के नीचे ही उसका शव दबा हुआ था।