एसएसभीएम 25 लाख की लागत से होने वाले दो भवनो का केन्द्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास
- विद्या भारती के विद्यालय में बच्चों का होता है चरित्र निर्माण: अन्नपूर्णा देवी
गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने विद्यालय में 25 लाख की लागत से होने वाले दो भवन निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास भी लगातार जारी है। कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में बच्चों के चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत एवं अत्याधुनिक जानकारी के साथ शिक्षा दी जाती है। यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ जिम्मेवार इंसान बनते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर उन्होंने अपनी बातों को रखा।
मौके पर बतौर अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, समिति उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, नगर संघचालक विजय जैन, संतोष गुप्ता, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नरेश बरनवाल, डॉ रवि महर्षि, रामजी प्रसाद, सीए राकेश कुमार, बृजनंदन प्रसाद, लखन लाल बरनवाल, प्रकाश सेठ, बाबूल गुप्ता, नलिन कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा एवं मंच संचालन अजीत मिश्रा ने किया।