LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सरिया पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन को किया जब्त, एक गिरफ्तार

  • अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा वाहन मालिक

गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह के रास्ते सरिया राजधनवार मुख्य सड़क से पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर सरिया एसडीपीओ धन्नजय राम नेतृत्व में बनी छापेमारी टीम में शामिल सरिया थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह, हवलदार रामविलास रजक, आरक्षी विशेश्वर दास ने नावाडीह मार्ग में छापेमारी करते हुए सरिया थाना क्षेत्र ग्राम नावाडीह के रास्ते से सरिया-राजधनावर मुख्य सडक की ओर से आ रहे अवैध कायेला लदे एक पिकअप वैन को जप्त किया।

छापेमारी के दौरान पिकअप वाहन चालक को सशस्त्र बल के मदद से पकड लिया गया। वहीं जब वाहन को चेक किया तो उक्त वाहन में प्लास्टिक के बोरा में 3 टन 100 बोरा कच्चा कोयला लोड था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया वाहन चालक मनोज नायक सरिया नावाडीह का रहने वाला है। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन मालिक अजय साव भागने में सफल रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons