एसडीपीओ साजिद जफर ने की तिसरी थाना का निरीक्षण
- बिडिओ से मिलकर लोकसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर की चर्चा
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ साजिद जफर तिसरी थाना पहुंचे और थाना परिसर में विधि व्यवस्था का जायजा लिया। तिसरी थाना का जायजा लेने के बाद तिसरी ब्लॉक बिडिओ मनीष कुमार से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। किया गया।
डीएसपी साजिद जफर बिडिओ ऑफिस से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि खोरिमहुआ में ज्वाइनिंग लेने के बाद तिसरी थाना व प्रखंड का यह पहला निरीक्षण था। कहा कि पुलिध अद्यीक्षक के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में सुरक्षा और विधि व्यवस्था को देखते हुए लोकाई थाना, मानसाडीह ओपी थाना, सुदूरवर्ती थानसिंगडीह थाना में निरीक्षण किया जाएगा। मौके पर तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, बिडिओ मनीष कुमार समेत दर्जनों पुलिस जवान मौजूद थे।