अधिवक्ता अमन पर हुआ जानलेवा हमला, गंभीर रूप से हुए घायल
- अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से की मामले में कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बक्सीडीह में रहने वाले अधिवक्ता अमन सिन्हा उर्फ गोलू पर सोमवार की शाम को करीब पांच बजे करहरबारी के कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें अधिवक्ता अमन सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें नव जीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ता संघ के कार्यकारी सदस्य चंदन सिन्हा सहित कई अधिवक्ता नवजीवन नर्सिंग होम पहुचंे और घटना की जानकारी ली।
बताया गया कि अधिवक्ता अमन पर करहरबारी के रहने वाले पवन साव व उसके भाई ने अमन पर जानलेवा हमला किया है और घटना के बाद से दोनों फरार है। इधर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नूकांत ने मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं कई अधिवक्ताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।