रोटरी ग्रेटर ने महेशलुंडी में लगाया स्वास्थ जांच शिविर, तीन सो मरीजों की हुई जांच
- विभिन्न बिमारियों से ग्रसित मरीजों के बीच निःशुल्क दवा का हुआ वितरण
गिरिडीह। सदर प्रखंड के महेशलुंडी में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीन सौ से अधिक मरीजों की जांच हुई। शिविर का उद्घाटन मुखिया शिवनाथ साहू, हड्डी सह न्यूरो सर्जन डॉक्टर रितेश सिन्हा, दंत चिकित्सक डॉक्टर एसके तरवे के साथ ग्रेटर के सदस्य दीपक सोंथलिया, विकाश शर्मा, अभिषेक छापरिया, विकास सिन्हा, ज्योति प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में आसपास के कई गांवों से काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के आंख, हड्डी और दांतों का जांच किया गया। इस दौरान कई ग्रामीणों को उनके बीमारी के अनुसार क्लब की ओर से निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया।
मौके पर उपस्थित मुखिया शिवनाथ साहू ने क्लब के सदस्यो ने अपील करते हुए कहा कि उनके पंचायत में ऐसे शिविर का आयोजन होता रहे, इससे ग्रामीणों में अपने स्वास्थ को लेकर एक जागरूकता भी पैदा होगा। वहीं शिविर को सफल बनाने में राहुल साहू, अनिल ठाकुर, जगत पासवान, सुरेश मोहली के साथ क्लब के मनीष गुप्ता, सुमित अग्रवाल, आकाश रोशन समेत अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।