रोटरी ने किया निःशुल्क हृदय एवं सांस रोग जाँच शिविर का आयोजन
- करीब 60 मरीजों का किया निःशुल्क इलाज
गिरिडीह। रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी आई हॉस्पिटल में शनिवार को रोटरी गिरिडीह और भगवान महावीर मेडिका के संयुक्त प्रयास से हृदय एवं सांस रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महावीर मेडिका से आए हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ रोहित कुमार और फैफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश जैन ने योगदान देते हुए करीब 60 से अधिक मरीजों का निःशुल्क जांच किया। इस दौरान ईसीजी, लंस जांच, सुगर और बीपी जांच की व्यवस्था की गई थी।
शिविर को सफल बनाने मे रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तर्वे, सचिव आशीष तरवे, कैंप चेयरमैन नीरज शर्मा, मीडिया चेयरमैन विकास बसईवाला, प्रमोद अग्रवाल, पूनम सहाय, अमित गुप्ता सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: