नेताजी चौक के पास सिलेंडर लोड ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, चपेट में आया कार
गिरिडीह। शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक में मंगलवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते होते उस वक्त टल गया, जब एक सिलेंडर लोड ट्रक को एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान सिलेंडर लदे ट्रक पास खड़े एक ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया। हालांकि गनीमत रही की उस वक्त कार में कोई सवार नही था। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और सिलेंडर लोड ट्रक को जेसीबी से हटाया गया।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नेताजी चौक के पास से मुख्य मार्ग में गेस सिल्ेंड लदा ट्रक पचंबा की ओर जा रहा था। इसी क्रम में बरगंडा की ओर से आ रहे 12 चक्का ट्रक ने नेताजी चोक के पास तेजी से मोड़ते हुए गैस सिलेंडर ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक विपरित दिशा में सड़क किनारे खड़े चारपहियावाहन को भी अपने चपेट में ले लिया।
Please follow and like us: