LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांवा में संचालित माइका खदान में गांवा पुलिस और रेंजर ने की छापेमारी, अवैध विष्फोटक बरामद

  • पुलिस खदान संचालक का नाम पता कर केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी

गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के चरका पहाड़ और सदवा में संचालित माइका के अवैध खदान में शनिवार को वन विभाग व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रेंजर और पुलिस टीम को उत्खन्न के लिए खदान के समीप रखे गए विष्फोटक पद्धार्थ के छोटे जखीरे को जप्त करने में सफलता हाथ लगी। हालांकि बरामद विष्फोटक का जखीरा काफी कम मात्रा में है, लेकिन इस्तेमाल माइका के अवैध उत्खन्न में होना था।

बताया जाता है कि रेंजर अनिल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और रेंजर ने गांवा थाना इलाके के चारका पहाड़ और सदवा में संचालित माइका के अवैध खदान में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में 18 पीस जिलेटिन के साथ 1 पीस डेटोनेटर के साथ ढाई क्विंटल माइका के स्टॉक समेत कई और सामान बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान ये स्पस्ट नहीं हुआ कि पहाड़ के समीप संचालित माइका खदान का संचालक कौन है लेकिन गांवा पुलिस की जानकारी में खदान मालिक का पता होने की बात कही जा रही है। वहीं दुसरी तरफ रेंजर द्वारा खदान मालिक से संपर्क कर मामले को जहां रफा-दफा करने का प्रयास हो रहा है, वहीं दुसरी तरफ गांवा पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी है। लिहाजा, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अब गांवा पुलिस खदान मालिक का पता लगाकर अवैध विष्फोटक पद्धार्थ का इस्तेमाल करने के आरोप में केस दर्ज करने की प्रकिया में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons