कोडरमा से सटे इलाके मंे गिरिडीह के तीन थानों की पुलिस ने ध्वस्त किया जानलेवा ब्रांडेड कंपनी के शराब की फैक्ट्री
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार ब्रांडेड कंपनी के शराब फैक्ट्री को ध्वस्त किया। एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेत्तृव में धनवार थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने पुलिस जवानांे के साथ घोड़थंबा ओपी के कोदवारी इलाके में छापेमारी किया। जानकारी के अनुसार कोदवारी इलाका है तो गिरिडीह में। लेकिन पड़ौसी जिला कोडरमा से सट हुआ है। लिहाजा, एक साथ तीन थानों की पुलिस ने कोदवारी इलाके के
घने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर फैक्ट्री को खंगला। जहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनी के नकली शराब बनाएं जा रहे थे। पुलिस की मानें तो कोडरमा से सटे इस जंगल में धनेश्वर राय फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।
और जानलेवा स्प्रिट से नकली शराब का निर्माण करता था। क्योंकि धनेश्वर राय के इस जानलेवा शराब फैक्ट्री से छह गैलन स्प्रिट के साथ मैकडेवल कंपनी का 14 बोतल और इंपिरियल ब्लू का पांच बोतल समेत 17 बोरे में एक हजार से अधिक खाली बोतल और रायल स्टेग कंपनी का कॉर्क के अलावे पांच सौ लीटर का पानी के टंकी को जब्त किया गया। हालांकि पुलिस की छापेमारी देख धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। लेकिन जब्त नकली शराब समेत सारे समान को पुलिस अपने साथ ले गई। वहीं धंधेबाज धनेश्वर राय को दबोचने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।