LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में की डायलेसिस सेवा की शुरुआत

  • डीसी और सदर विधायक ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, कहा मरीजो को दी जायेगी निःशुल्क सेवा

गिरिडीह। सदर अस्पताल में एक बार फिर डायलेसिस सेवा की शुरूआत की गई। हालांकि इस बार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस व्यवस्था की शुरूआत की गई है। शुक्रवार उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डॉक्टर अशोक कुमार, सर्जना शर्मा, रेखा झा सहित कई चिकित्सक मौजूद थी। उद्घाटन के बाद तीनों ने सदर अस्पताल के इस नवनिर्मित डायलेसिस सेंटर का निरीक्षण किया और पूरे तकनीक की जानकारी ली।

इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया की दो बेड और मशीन के साथ शुरू हुई डायलेसिस सेंटर में फिलहाल एक वक्त के दो ही मरीजों का डायलेसिस कराना संभव हो पाएगा। लेकिन जल्द ही इसका विस्तार किया जाना है और इसके लिए टेक्निशियन की संख्या बढ़ाई जाएगी। बताया कि मरीजों के लिए डायलेसिस सेवा निःशुल्क उपलब्ध होगी और सीधा स्वास्थ विभाग के अधीन काम करेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons