LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गिरिडीह लायंस क्लब के साथ शिशु निकेतन और बंगाली गर्ल्स स्कूल के बच्चो ने अहले सुबह निकाला प्रभात फेरी, सदर विधायक सोनू भी हुए शामिल

गिरिडीह
आजादी के महानायकों में से एक और तुम मुझे खून दोए में तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर मंगलार को गिरिडीह में अगले सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। शहर के अरगाघाट के शिशु निकेतन स्कूल और मकतपुर रोड स्थित बंगाली गर्ल्स स्कूल से निकले इस प्रभात फेरी में कई स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। दोनो स्कूलों से निकले प्रभात फेरी में स्कूल के शिक्षकों के साथ बंगाली समाज के सदस्य भी शामिल हुए।

प्रभात फेरी शहर भ्रमण करते हुए शहर के नेताजी चौक पहुंचा। जहा बच्चो द्वारा नेताजी के जयकारे लगाने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

जबकि लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन और बंगाली एसोसिशन बंगाली गर्ल्स स्कूल में ही सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू के नेतृत्व में लायंस क्लब के धुर्व सोंथालिया, रतन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, साहिल कुमार, सुनील मोदी, आनंद, अमित जालान समेत कई सदस्यो ने इस दौरान बच्चो के बीच वाटर बोतल का वितरण किया। मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा की देश को आजादी दिलाने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका बेहद खास रही थी। इधर शिशु निकेतन स्कूल के प्रभात फेरी में पिक्लू बनर्जी, अर्निम घोष, नोनता घोष, मिताली चक्रवर्ती समेत कई शामिल हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons