प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
- डीसी व एसपी ले रहे थे पल पल का जायजा
गिरिडीह। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में थी। शहर से लेकर ग्रामीण ईलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। बड़ा चौक, कालीबाड़ी चौक, पद्दम चौक, मुस्लिम बाजार, टॉवर चौक, मकतपुर चौक के अलावा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।

सोमवार को भी सुबह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, सदर एसडीओ विशालदीप खलखो, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साईबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी सहित बड़ा चौक सहित पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान एसपी ने स्वयं आयोजन कमिटी से वार्ता कर सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करते दिखे।
Please follow and like us: