सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता रथ को गिरिडीह डीसी एसपी ने किया रवानाए एसपी ने कहा बेहद जरूरी है लोग अपने जीवन के मोल समझे
गिरिडीह
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के रथ को मंगलवार को गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ डीडीसी अनिल दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, डीएसई अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम, जिला कल्याण अधिकारी जयप्रकाश मेहरा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी पपराटांड समाहरणालय में मौजूद थे। मौके पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में बड़ी तेजी के साथ सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। और युवाओं की मौत भी हो रहा है। इसके बाद भी हालात बदल नही रहे। वक्त और पैसे बचाने के कारण सर पर हेलमेट नहीं पहनते। और गाड़ी की सीट बेल्ट बांधना जरूरी नहीं समझते। जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान तो चलाया जा रहा है। लेकिन लोगो को भी जारूक होने की जरूरत है। एसपी ने कहा की इसी क्रम में राज्य सरकार के इस जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिसे लोगो में जागरूकता पैदा हो, और लोग पूरे सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाए। क्योंकि एक मौत एक घर के कई लोगो के जीवन को प्रभावित कर देता है। ऐसे में अब लोगो को ये समझना चाहिए की हर हाल में सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाना है। इधर रथ रवाना करने के दौरान डीसी एसपी के साथ कई लोगो ने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी लिया।