गुप्त सूचना पर डुमरी के ससाराखो में पुलिस ने गांजे की खेती को किया नष्ट
- नक्सल प्रभावित ससाराखो में बड़े पैमाने पर हो रही थी गांजे की खेती
- करीब 15 लाख से अधिक का तैयार हो चुका था गांजा
गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को जिले के डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डुमरी पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी पवन कुमार ने डुमरी थाना इलाके के ससारखो में मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ जोरदार छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 15 लाख के गांजा की तैयार की खेती को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी के ससारखो के गोराडीह टोला में गांजो महतो, मुरली वर्मा, राजेंद्र वर्मा, गंजेंदर वर्मा समेत कई गांजा के अवैध खेती करते थे। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर उक्त गांव में छापेमारी करते हुए जहां गांजा की खेती को नष्ट करते हुए दो तस्करों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस दौरान अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे।
बताया जाता है कि उक्त इलाके में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही थी। करीब छह सौ किलो का पोधा लगाए हुए थे। जिसमें से करीब दो सौ किलो से अधिक का गांजा तैयार हो चुका था। जिसका बाजार मुल्य करीब 15 लाख था। एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस जवानों ने आरोपियों के घर के पीछे लगे सारे पौधो को नष्ट करने के साथ ही तैयार गांजे का सैंपल लेने के बाद उसे भी जला दिया गया। बताया जाता है कि डुमरी के जिस इलाके में पुलिस की कारवाई हुई, वह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है, और इसी का फायदा उठाकर सारे आरोपी अब तक गांजे का अवैध कारोबार रहे थे।