LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने बनाई ऑनलाइन पेंटिंग

कोडरमा। विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर शनिवार को तिलैया स्थित शैमरॉक गुरुकुल में लाइव पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जूम एप्प के माध्यम से बच्चों ने कई आकर्षक पेंटिंग बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने पानी के संरक्षण, पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को दर्शाया। वहीं स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने पर्यावरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों को बच्चों के बीच साझा किया साथ ही पेड़ लगाने व जल और बिजली को बचाते हुए उपयोग करने की सलाह दी।

योग से अपने को रख सकते हैं तंदुरूस्त

मौके पर स्कूल के योग शिक्षक आकाश सेठ (कोडरमा जिला योग संघ के सचिव) ने बच्चो को योग की जानकारी देते हुए इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखने की सलाह दी। बच्चों को भस्त्रिका प्राणायाम, सूर्यभेदी प्राणायाम, चंद्रभेदी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, शीतकारी प्राणायाम, भ्रमरी प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया। वही स्कूल के निदेशक पल्लव कुमार ने बच्चों को रोज सुबह योग करने के लिए प्रेरित किया।

इन्होने बनाई पेंटिंग

पेंटिंग में आदित्य, जुनैद, प्रांजल, खतीजा, कौशिक, अनवय, अद्विता, नवाज, शौर्या, परिधि के साथ कई बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए स्कूल की शिक्षिका दिव्या सिंह, सुरभि सेठ और रानी गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons