LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

हिट एंड रन एक्ट में किए गए बदलाव के खिलाफ गिरिडीह में यात्री बसों का परिचालन रहा ठप

गिरिडीह
हिट एंड रन एक्ट में किए गए बदलाव के खिलाफ बस और ट्रक ऑर्नर और चालकों के हड़ताल का प्रभाव मंगलवार को गिरिडीह में भी देखने को मिला। सुबह आठ बजे जहा कोलकाता.औंरगाबाद वाया गिरिडीह नेशनल हाईवे में डुमरीए बगोदर और जीटी रोड में बस चालकों के साथ ट्रक चालक ने कुछ पल के लिए केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन एक्ट में किए गए बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन किया। तो वही दूसरी तरफ शहर के बस पड़ाव में ही सारे यात्री बस का आवागमन प्रभावित रहा। सिर्फ सब्जी और मंडी में आने वाले खाद्य पदार्थ से जुड़े समान से भरे ट्रक गिरिडीह पहुंचे थे। जबकि बस स्टैंड में रांचीए धनबादए कोडरमाए बोकारोए दुमका समेत तमाम दूसरे जिले के यात्री बस का परिचालन ठप रहा। तो जिले के भीतर चलने वाले जमुआए धनवारए तिसरीए डुमरीए गांवाए बगोदर समेत अन्य इलाकों के यात्री बस का परिचालन भी ठप रहा। लिहाजाए इसे यात्रियों को भी परेशानी उठाना पड़ा। लोग बस स्टैंड में बैठे दिखे। और अपने गंतव्य स्थानों के गाड़ियों का इंतजार करते दिखे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons