गिरिडीह के बगोदर के प्रवासी मजदूर की हैदराबाद में मौत, परिवार में मचा कोहराम
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर के प्रवासी मजदूर की मौत मंगलवार को हैदराबाद में हो गया। मृतक 22 वर्षीय किसुन रविदास बगोदर के दामा गांव का रहने वाला था। और हैदराबाद में एक प्राईवेट कंपनी के अधीन रहकर मालगाड़ी के डिब्बे में तिरपाल ढंकने का काम करता था। मंगलवार को किसुन रविदास मालगाड़ी में तिरपाल कवर करने के क्रम में एक सुपरफास्ट ट्रैन के चपेट में आ गया। जिसे उसकी मौत मौके पर हो गई। 22 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत की जानकारी परिजनों को देर शाम जब गांव में मिला, तो परिवार में कोहराम मच गया। क्योंकि मृतक पत्नी और दो बच्चे भी थे। इधर समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने किसुन रविदास के मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि तमाम प्रयास के बाद भी राज्य सरकार का प्रवासी मजदूरों को लेकर कोई पहल नहीं हो रहा है।
Please follow and like us:




