LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

औद्योगिक भ्रमण के लिए दामोदर घाटी निगम का भ्रमण के लिए पिहरा प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के छात्र

  • विद्युत उत्पादन को लेकर छात्रों को दी गई जानकारी

गिरिडीह। गांवा प्रखंड के पिहरा में संचालित प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को वोकेशनल दूर के तहत औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इसके लिए बच्चों को कोडरमा जिला में स्थित दामोदर घाटी निगम ले जाया गया। इस दौरान बच्चों ने तिलैया डैम के मनोहारी दृश्य का भी लुत्फ उठाया। तिलैया डैम पर स्थित बगीचे में शिक्षक व बच्चों द्वारा पिकनिक का भी आनंद लिया गया। बच्चों के लिए नाश्ता एवं भोजन का प्रबंध किया गया था।

जहां विद्युत उत्पादन केन्द्र में बच्चों ने बड़े बड़े मोटर जेनरेटर एवं ट्रांसफार्मर मशीन देखने के साथ बिजली उत्पादन को लेकर जानकारी दी गई। मौके पर पावर पलांट में मौजूद पदाधिकारियों ने बच्चों को बिजली उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी विद्युत उत्पादन के चार पुरन अंग डैम, पेनस्टोक, वाटर टरबाइन एवं जेनरेटर होते हैं। उन्होने मॅग्नेटिक फील्ड का निर्माण एवं इसे बाधित करके विद्युत की उत्पति की प्रक्रिया को समझाया। बताया कि पावर प्लांट कई प्रकार के ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से चलाया जाता है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार ने बताया कि बच्चे इन स्थानों पर आकर प्रैक्टिल ज्ञान प्राप्त करते हैं तथा किसी बात को राहदाई से समझ पाने में सफल होते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons