LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उसरी पुराना पुल का निर्माण कार्य बंद होने के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन

  • बारीश के बीच माले कार्यकर्ताओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर विभाग व संवेदक के खिलाफ की नारेबाजी

गिरिडीह। गिरिडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित उसरी नदी पर दशकों पूराने जर्जर पूल को तोड़कर निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता और महिनों से बंद पड़े निर्माण कार्य के विरोध में माले नेता राजेश सिन्हा, नौसाद अहमद चांद और एकराम के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। दो दिनों से हो रही बारीश के बीच गुरुवार को माले नेता व कार्यकर्ता उक्त स्थल पर पहुंचे विभाग व संवेदक के खिलाफ नारेबाजी की।

मौके पर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि उक्त जर्जर पुल को तोड़कर विगत दो वर्षों से निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसका खामियाजा नदी के उस पर रहने वाली बाड़ी आबादी को उठाना पड़ रहा है। कहा कि बार बार विभाग और संवेदक के टाल मटोल रवैये से स्थानीय लोग विगत तीन साल से परेशान है। नदी के इस पार व उस पार के लोगों को दो तीन किलोमीटर घूमकर आवागमण करना पड़ता है। ऐसे में ब्लॉक, बीएनएस डीएवी स्कूल, बाजार आने जाने वाले स्थानीय लोगों को भारी फजिहत उठानी पड़ रही है। कहा कि प्रशासनिक लचर व्यवस्था के कारण संवेदक मनमाने तरीके से काम कर रही है। कहा कि स्थानीय जनता के साथ भी बड़ा प्रोब्लम है खराब से खराब परिस्थिति को सह लेते है। आंदोलन के लिए तैयार ही नही होते है। उन्होंने स्थानीस जनता से विभाग व संवेदक के खिलाफ सड़क में उतरने का अहवान किया।

माले नेता नौशाद अहमद चांद कहा कि पुल निर्माण हो रही देरी के कारण लोग पाईप लाईन के लिए बने पुल से चढ़ कर नदी को पार करते है ऐसे में आए दिन हादसा होने का खतरा बना रहता है। बताया कि दो दिन पहले ही सीतलपुर की एक बच्ची पुल के उपर से गिरकर घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने विभाग व संवेदक से उक्त बच्ची का इलाज कराने के लिए मुआवजा देंने की मांग की।

मौके पर मो0 गुफरान, आदिल खान, बीरू,सोनू, नौसाद, समीर, रविन्द्र यादव, मोहम्मद एकराम, लालबाबू, राजू, तौहीद, सरफराज, नियाज सहित माले के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons