LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह गुरुद्वारा में रोटरी कप्लस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गिरिडीहः
गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारे में सोमवार को रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। गुरु कृपा सोसाईटी और गिरिडीह रोटरी कप्लस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। जबकि रक्तदान के प्रोजेक्ट चैयरमेन सत्यदीप सिंह के नेत्तृव में क्लब के 60 सदस्यों ने रक्तदान किया। जिसमंे ऋषि सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, वैभव शाहाबादी, अनित खंडेलवाल, हरमिद्रंर सिंह मोंगिया, रीत सलूजा, अवनीत कौर, तरणजीत सिंह सलूजा समेत अन्य सदस्यों ने मौके पर रक्तदान किया। जबकि शिविर में क्लब के स्वाती बगेड़िया, अमरजीत कौर, राखी कोहली, नम्रता शाहाबादी, आशु सलूजा, रश्मि सलूजा, गीत सलूजा, अभिषेक बगेड़िया, बलविंदर सिंह सलूजा अन्य सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons