गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड के तेलोडीह रेलवे ट्रैक में युवक की ट्रेन से कटकर मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह में मंगलवार की दोपहर गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड में 39 वर्षीय युवक मो. आजाद की मौत ट्रैन से कटकर हो गया। घटना दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है। मृतक के मौत की जानकारी जब परिजनों को मिली, तो पूरे तेलोडीह में कोहराम मच गया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस और सलैया स्टेशन की जीआरपी भी तेलोडीह रेलवे ट्रैक पहुंची। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक मो. आजाद शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान कोडरमा से आ रही ट्रैन के चपेट में आ गया। जिसे उसकी मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद तेलोडीह इलाके में लोगों को जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या मंे ग्रामीण वहां पहुंचे। और मामले की जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दिया।
Please follow and like us: